Friday, October 21, 2016

Feminist Fathers - Walking the Talk

http://www.womensweb.in/2016/10/feminist-fathers-walking-the-talk-gender-equality/
#feministinstincts

Wednesday, April 22, 2015

उड़ान


खुला आसमा, खुली हवा, आज़ादी का एक अध्भुत एहसास,
न कोई बंदिश न बंधन, न किसी सीमा रेखा का दायरा,
अनगिनत महत्वाकांक्षाओं से भरी ज़िन्दगी,
उन्मुक्त सपनो का पिटारा, आशाओ से भरा ये सवेरा।

छाए रोके कोई, हो कितने भी आलोचक,
जो न समझे थे वो न समझेंगे कभी,
जो साथ चले उनका भी साथ छूट जाएगा कभी,
मेरे पंखो की क्षमता को छाए दे  कितनी भी चुनौती,
बाधाओं की कितनी भी सीडियां कोई कर दे खड़ी। 

ये रास्ता है लम्बा, अनजान, है अड़चने भी,
राह है टेढ़ी मगर, दृण्डनता है मुझमे भी,
मुझे लड़ना है, न रुकना कभी, बस आगे ही बढ़ना है,
है उड़ान मेरी लम्बी बहुत,लहरो सी अनंत,
अपने मन्न और विवेक की मैं खुद ही हूँ स्थिरक। 

चिड़ियाँ हूँ वो जिसको न कर पाओगे कैद,
अवरोध से करके दोस्ती बना लुंगी रास्ता कोई नया,
मंज़िल दूर सही पर मैं असमर्थ नहीं,
उतसाहित है पंख मेर, इस उड़ान को अब भरना है,
तेज़ रफ़्तार से बस उड़ते ही जाना है। 

Tuesday, September 3, 2013

Classy Drapes!!!

Like US and Shop with Us-

For stylish and sophisticated saris-

https://www.facebook.com/Classydrapes

Sunday, June 9, 2013

हमराज़

अनंत परिंदो क़ी इस भीड़ में,
अनगिनत सपनो के इस शहर में,
आशाओ के इस सागर में,
उमीदों की इस गागर में,

कहीं अकेले चलते हुए,
अप्रिय से कुछ पलों में,
पाया एक आश्वासक को,
वो जिसने राहा दिखाई,
वो जिसने मन में चेतना जगाई,

ज़िंदगी के इस सफ़र में,
एक अजीब सी नवीनता लाई,
वो ख़ास दोस्त मेरा,
वो साथी सबसे गहरा,
वो जो हर कदम साथ चला,

मेरे अबोध को जो समझा और जाना,
मेरी सहजता को परखा और माना,
पक्षपात से मुक्त सदा,
वो जो बना हमराज़ मेरा.

Monday, June 3, 2013

Essence of living..

Jab mann chahye karna karm hazaar,
samajh na aaye ki kya aaye pehle,
aur kya aaye baad,

samajh lo fir ki iss jeevan ke hai,
anchuye, agyat pehlu abhi kai,
tujhe jo sampoorn kare,
aise hai tere kartawya adhoore abhi,

iss saanso ki dor ko yu na jaane de vyarth,
pehchan khud ko,
apne jeene ke uddeyshaye ko,
tu bhi samarth, tu bhi hai kushal,
bas kadam bada uss chunauti ko lekar sath,
tab milega tujhe, tere astitva ka saar...

Thursday, June 7, 2012

Kind Contributions!

Looking for kind contributions, to take the journey of Speak ur wish forward... Join us NOW..


https://www.facebook.com/speakurwish